Vivo Y200e 5G price in india and Specifications : दोस्तों वीवो के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर से जानकारी लिक हुए हे जिसमे Vivo कंपनी एक और स्मार्टफोन को 22 फेब्रुअरी को इंडियन मार्केट में लांच करने वाली हे जो Vivo Y200e नाम से आने वाला हे, इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की अमोलेड टाइप की फूल HD रेजोलुशन वाली डिस्प्ले, 5000mAh की बड़ी बैटरी और 50 मेगा पिक्सेल का मैं कैमरा ऐसे कय सारे फीचर और प्राइस के बारे में इस लेखमे बात करने वाले हे।
Table of Contents
Vivo Y200e 5G Specifications
Vivo के इस स्मार्टफोन के स्पसिफिकेशन की बात करे तो ये Andriod के 14 वर्ज़न के साथ इसके साथ इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट वाला प्रोसेसर दखने को मिलने वाला हे और दो कलर वैरिएंट जिसमे केसर प्रसन्नता और हीरा काला में आने वाला हे। ऐसे और फीचर निचे टेबल में दिए गए हे।
Functions | Specifications |
Display | 6.67 inch |
Display Type | AMOLED HD+ |
Display Refresh Rate | 120Hz |
Main Camera | 50MP Primary Camera 2MP Depth Camera |
Camera Features | Digital Zoom Auto Flash Face detection Touch to focus |
Selfie Camera | 16MP |
Battery | 5000mAh + 44W fast charging |
Colors Option | Diamond Black, Saffron Delight |
Waterproof | IP54 |
RAM | 6GB / 8GB |
Virtually RAM Expandable | 16GB |
Internal Storage | 128GB |
Expandable Storage | Up to 2TB |
Vivo Y200e 5G Display
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की अमोलेड टाइप की फूल HD रेजोलुशन वाली बड़ी डिस्प्ले इसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला हे। और इसमें 1080 x 2400 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोलुशन देखने को मिलने वाला हे।
Vivo Y200e 5G Camera
Vivo Y200e पिसे की और यानि की बैक साइड पे 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगा पिक्सेल का डेप्थ कैमरा का सेटअप मिलने वाला हे और आगे की और 16 मेगा पिक्सेल कैमरा देखने को मिलने वाला हे।
Vivo Y200e 5G Battery
बड़ी डिस्प्ले हो तो इसको चलने केलिए बड़ी बैटरी होना आवश्यक हे जो आपको इस वाले स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी जो लम्बे समय तक बैटरी बेकअप मिलगा इसके साथ 44 वोट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से कम समय में बैटरी को चार्ज कर देगा।
Read More:
Vivo Y200e 5G Performance and Storage
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट वाला ओक्टा कोर वाला प्रोसेसर और Adreno 613 का ग्राफिक्स देखने को मिलने वाला हे। इसमें दो RAM का ऑप्शन मिलेगा जिसमे 6GB और 8GB इसके साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज जो 2TB तक बढ़ा सकते हो।
Vivo Y200e 5G Price in India
इस वाले स्मार्टफोन के प्राइस के बारे में बात करे तो इसके प्राइस के बारे में कंपनी ने ओफ्फिसल जारी नहीं किया हे पर न्यूज़ प्रोट्ल से जानकारी मिल रही हे की इसका बेज वैरिएंट अंडर 20 थोउसेण्ड में देखने को मिल सकता हे।