Site icon wealthywebpath

One plus 12 VS Realme GT 5 Pro जानिए दोनों फ़ोन में से कोनसा बेस्ट हे आपके लिए

One plus 12 VS Realme GT 5 Pro इन दोनों फ़ोन के काफी फीचर कॉमन देखने को मिल सकता हे जैसा की बैटरी दोनों में 5400 mAh की जिसके साथ 50W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट और 100W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला हे। इसके आलावा दोनों फ़ोन में स्नैपड्रगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर मिलने वाला हे, और दोनों में पिसे की और का फोर कैमरा सेटअप मिलने वाला हे। दोनों फोन की डिस्प्ले की बात करे तो Oneplus 12 में 6.82 इंच जबकि Realme GT 5 Pro में 6.78 इंच की डिस्प्ले जो दोनों फ़ोन थोड़ा सा डिफरेंट देखने को मिल सकता हे। इसके आलावा दोनों फ़ोन में कनेक्टिविटी और बाकि के फीचर के बारे में जान ने वाले हे।

Oneplus 12 VS Realme GT 5 Pro Display

दोनों फ़ोन के डिसप्ले की बात करे तो Oneplus 12 की डिस्प्ले जो 6.82 इंच की OLED पंच हॉल टाइप की और उसके साथ Corning Gorilla Glass v5(कोर्निंग गोरिला ग्लास V5 ) का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलने वाला हे. और इसके आलावा पिक्सेल डेंसिटी बात करे तो उसमे 510 PPI के साथ आने वाली हे, इस में 1440 X 3168 पिक्सेल का इमेज रेसोलुशन देखको मिलने वाला हे, और 120HZ के रिफ्रेश रेट होने वाला हे जबकि Realme GT 5 Pro में 6.78 इंच 1.5 k OLED LTPO कर्वेड डिस्प्ले जो 144 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ जिसमे 4500 निट्स की आउटडोर ब्रिटनेस सपोर्ट मिलनेवाला हे , और फ़ोन में बढ़िया गेम खेलने को और मल्टीमीडिया देखने काफी मजे दर डिस्प्ले फीचर मिल ने वाला हे

Oneplus 12Realme GT 5 Pro
6.82-inch + OLED + 120Hz6.78-inch + 1.5K + OLED LTPO + 144Hz

Oneplus 12 VS Realme GT 5 Pro Camera

दोनों फ़ोन के कैमरा की बात करे तो Oneplus 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें Sony LYT-808 sensor का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल होगा जिसकी फोकल लेंथ 24MM होगी, दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरे के साथ आएगा. फ्रंट सेल्फी कैमरा 32 मेगा पिक्सल जबकि दूसरी जबकि Realme GT 5 Pro में 50 मेगा पिक्सेल मल्टी डायरेक्शनल का 23mm वाइड एंगेल लेंस , दूसरा 50 मेगा पिक्सेल और 8 मेगा पिक्सेल का आने वाला हे।

Oneplus 12Realme GT 5 Pro
48 MP + 48 MP + 64 MP50 MP + 50 MP + 8 MP

Read More

Realme 12 Pro Spacifications & Launch Date

Oneplus 12 VS Realme GT 5 Pro Battery and Other Feature

इन दोनों फ़ोन के बेटरी की बात करे तो दोनों में 5400 mAh की लीथीयम पलिमर की जिसमे 100W का फ़ास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W का वायर लेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला हे।

इसके साथ दोने में प्रोसेसर की बात करे तो Onepluse 12 और Realme GT 5 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 5G प्रोसेसर दोनों फ़ोन में देखने को मिलाने वाला हे।

Oneplus 12Realme GT 5 Pro
Display6.82 inch + 120Hz6.78 inch + 144Hz
Main camera50 MP 23mm, +multi-directional (Wide Angle)
64 MP 70mm + 3x optical zoom (Telephoto)
48 MP 14mm (Ultra Wide) with autofocus
50 MP 23mm +multi-directional (Wide Angle)
50 MP 65mm + 2.7x optical zoom (Telephoto)
8 MP
Selfie camera 32 MP32 MP
Bettary5400 mAh +100W wire charging
50 W wireless charging
5400 mAh +100W wire charging
50 W wireless charging
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen3Qualcomm Snapdragon 8 Gen3
OSAndroid v14Android v14
UIRealme UI 5.0ColorOS 14.0
RAM12 GB12 GB
ROM256 GB256 GB
5Gyesyes
Wifi VersionWi-Fi 7 (802.11be)Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7
BluetoothYes, v5.4,Yes, v5.4,
Exit mobile version