Oneplus 12 Launce in India वनप्लस कंपनी भारतीय बाजार में एक नया फोन लाने जा रही है जो वनप्लस 12 होगा। इस फोन की बात करें तो इसमें शानदार लुक और कैमरा सेटअप है। जिसमें Snapdragon 8 gen 3 दमदार 5G प्रोसेसर के साथ आने वाला है और इसका स्क्रीन साइज 6.82 इंच होने वाला है और इसमें 5400mAh का अच्छा बैटरी बैकअप भी होने वाला है। जिसे जनवरी 2024 के आसपास भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा
Table of Contents
Oneplus 12 Display
Oneplus 12 की डिस्प्ले जो 6.82 इंच की OLED पुंस हॉल टाइप की और उसके साथ Corning Gorilla Glass v5(कोर्निंग गोरिला ग्लास V5 ) का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलने वाला हे. और इसके आलावा पिक्सेल डेंसिटी बात करे तो उसमे 510 PPI के साथ आने वाली हे, इस में 1440 X 3168 पिक्सेल का इमेज रेसोलुशन देखको मिलने वाला हे, और 120HZ के रिफ्रेश रेट होने वाला हे जो बढ़िया गेम खेलने को मिल ने वाला हे.
Oneplus 12 Camera
इस फोन के कैमरे की बात करें तो यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल होगा जिसकी फोकल लेंथ 24MM होगी, दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरे के साथ आएगा. फ्रंट सेल्फी कैमरा 32 मेगा पिक्सल का होगा।
मैन कैमरा के फीचर की बात करे तो इस में डिजिटल ज़ूम , ऑटो फलेश, फेस डिटेक्शन और टच तो फोकस आने वाला हे , और इस में 8000 X 6000 पिक्सेल का इमेज रेसोलुशन देखने को मिलने वाला हे.
Oneplus 12 Twitter post
Oneplus 12 Unboxing Video
Oneplus 12 Specification
Function | Specification |
Display | 6.82inch + OLED + 120HZ |
Main camera | 48 MP f/1.7, Wide Angle, Primary Camera 48 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera 64 MP f/2.6, Periscope Camera |
Front camera | 32 MP, Primary Camera |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Operating System + UI | Android v14 + Oxygen OS |
Oneplus 12 Launce in India
इस फ़ोन लांच को लेकर ऑफिसियल वेबसाइट पर लांच इवेंट को लेकर खबरे सामने आ रही जो काफी समय से इस फ़ोन का इंतजार था वो ख़तम होने वाला हे।
Read More :
Vivo V30 Lite 5G specifications, Price & Launch Date
Oneplus 12 Other Features
यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 5G प्रोसेसर के साथ आता है। और तीन कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे, व्हाइट, रॉक ब्लैक और एवर ग्रीन। यह एंड्रॉइड 14 के वर्जन के साथ आने वाला है और वनप्लस यूआई का ऑक्सीजन ओएस इसके साथ आने वाला है।