Nothing Phone 2a हमारे एक और दिलचस्प लेख में आपका स्वागत है, इस लेखमे नथिंग कंपनी ने एक और फ़ोन लॉन्च करने वाली हे जो नथिंग फ़ोन 2A नाम से आने वाला हे ये फ़ोन कंपनी ने कुस टाइम पहले नथिंग फ़ोन 2 को लॉन्च किया था इसकी जगा लेने वाला हे। इस फ़ोन BIS सर्टिफिकेशन में लिस्ट हो गया हे और सोशल मीडिया पेज से इस फ़ोन बारेमे इनफार्मेशन मिली हे। ये फ़ोन में 6.7 इंच की 120Hz की OLED डिस्प्ले और mediaTek Dimensity 7200 चिपसेट का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला हे। यहाँ दी गए इनफार्मेशन लॉन्चिंग टाइम पर बदलाव देखने को मिल सकता हे।
Contents
Nothing Phone 2a Display
नथिंग फ़ोन 2A के डिस्प्ले की बात करे तो ये 6.7 इन्च की OLED डिस्प्ले के साथ 120 Hz का रेफरेंस रेट देखने को मिलने वाला हे, और 1080 X 2412 का स्क्रीन रेजोलुशन देखने को मिल सकता हे। इस में 394 का ppi यानिकि पिक्सेल पर इंच का पिक्सेल डेन्सिटी और ये पंच होल टाइप की डिस्प्ले में देखने को मिल सकता हे।
Nothing Phone 2a Camera and other Ossifications
इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो इसमें पिसे की और ड्यूल कैमरा जिसमे 50 मेगा पिक्सेल का आने वाला हे और इस के सेल्फी कैमरा 32 मेगा पिक्सेल का हे। इस फ़ोन में UI की बात की जाय तो Nothing OS 2.5 का आएगा। इसके साथ andrion का 14 v इस फ़ोन में देखने को मिल सकता हे। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें एक नया डिज़ाइन किया गया ग्लिफ़ इंटरफ़ेस होगा।
Function | Specifications |
Display | 6.7 inch + OLED |
Main Camera | Dual 50 MP |
Selfie Camera | 32 MP |
Performance | MediaTek Dimensity 7200 |
OS | Android 14 |
इस उत्पाद की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, और विवरण अफवाहों और अटकलों पर आधारित हैं। जबकि कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि नया उत्पाद एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन नथिंग फोन (2ए) होगा, कंपनी ने आईबीएम से प्रेरित पारदर्शी लैब कोट का अनावरण किया।
Nothing Phone 2a Launch Date
इस स्मार्टफोन के बारे में कुस समय पहले जानकारी लिक हुए थी पर अब इसके लांच के बारे में कंपनी ने ओफ्फिसल डेट जारी कर दी हे जो 5 मार्च को इंडियन मार्केट में आने वाला हे।