Site icon wealthywebpath

Redmi note 13 pro launch in india जानिए इस फ़ोन के कमाल के फीचर के बारेमे

Redmi note 13 pro launch in India रेडमी कंपनी ने Redmi Note 13 सीरीज को भारत में जनवरी में लॉन्च होने की संभावना है। पर कंपनी ने अभी तक लॉन्च की कोई स्पस्ट तारीख जाहिर नहीं की है। Redmi Note 13 सीरीज़ जिसमें Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल हैं, को सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। लाइनअप के सभी तीन मॉडलों में 6.67-इंच की 1.5K फुल-एचडी के साथ AMOLED डिस्प्ले और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। नियमित Redmi Note 13 और Redmi Note 13 Pro+ मीडियाटेक डाइमेंशन SoCs पर चलते हैं, जबकि प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC द्वारा संचालित होता है।

Redmi note 13 pro Display

Redmi Note 13 Pro के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.5k रेजोल्यूशन और फुल हाई क्वालिटी (FHD+) के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा जो गेमिंग और वीडियो देखने के लिए बेहतरीन होगा।

Redmi note 13 pro Camera

इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो इस में रियर कैमरा ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमे प्राइमरी कैमरा 200 मेगा पिक्सेल का , 8 मेगा पिक्सेल और 2 मेगा पिक्सेल का आने वाला हे। और आगेका फ्रंट केमेरा जो 16 मेगा पिक्सेल माँ मिलने वाला हे।

Redmi note 13 Series

हाल ही में Redmi note 13 series बारेमे न्यूज़ प्रोट्ल से जानकारी सामने आ रही हे जो इंडिया में 4 जनवरी को लांच होने वाली हे इसके प्राइस बारेमे जानकारी लिक हुए हे जिसमे Redmi note 13 जो 20999 रुपए से, Redmi note 13 Pro जो 28999 रुपए से और Redmi note 13 Pro+ जो 33999 रुपए से स्टार्टिंग प्राइस से आने वाला हे।

Read More :

Poco X6 series launch date in india

Redmi note 13 proRedmi note 13 pro Other Specifications

इस फ़ोन के और फीचर के बात करे तो इस में 5000 mAh की बैटरी के साथ देखने को मिल सक्यता हे। और ये जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाला हे। रेडमी ये फ़ोन फ्लैट डिस्प्ले में आएगा जो रियलमि के 12 सेरीजे के साथ कम्पित देखने को मिल सकती हे।

इस फोन की स्टोरेज की बात करें तो इसे तीन वेरिएंट में देखा जा सकता है जिसमें 8GB RAM प्लस 128GB, 12GB RAM ROM प्लस 256GB ROM और 16GB RAM प्लस 512GB ROM के विकल्प देखने को मिल सकते हैं।

इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो ये स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 का 5G प्रोसेसर देखने को मिल सकता हे। ये फ़ोन चीन ये प्रोसेसर में लॉन्च हो गया हे तो इंडिया में भी सायद ये प्रोसेसर में आ सकते हे।

रेडमी नोट 13 हर बार की तारा नंबर से सेरिज लॉन्च होने वाला है जिसमें तीन फोन होंगे रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस, तीनों में अलग-अलग फीचर्स के हिसाब से कीमतें देखने को मिल सकती हैं।

FunctionSpecification
Display6.67 inch +
Rear Camera200MP + 8MP + 2MP
Front Camera16MP
Battery5000mAh
OS Snapdragon 7s Gen 2 and Android 13
Launching Date4 January 2024
Exit mobile version