Site icon wealthywebpath

Redmi 13C जानिए इस बजट फ़ोन के लॉन्च डेट और फीचर बारेमे

Redmi 13C Redmi की C सीरीज अपने बजट फोन के लिए जानी जाती है और वह इस सीरीज में एक नया फोन जोड़ने जा रही है। Redmi 13C मीडियाटेक हेलो G85 प्रोसेसर के साथ आने वाला है, और इस फोन में ट्रिपल AI कैमरा देखने को मिलने वाला है, Redmi 13C 14 फरवरी 2024 को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होने की संभावना है, यह फोन जो Redmi 12C से पहले लॉन्च किया गया था . यह इसकी कमियों को दूर करने वाला है, तो जानिए इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Redmi 13C Display

रेडमी 13C की डिस्प्ले 6.74 इंच की IPC LCD जो वोटर रसिस्टन सिस्टम के साथ आने वाली हे, जिसकी 720 X 1600 पिक्सेल का स्क्रीन रेसोलुशन और 260 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, इसी के साथ इसमें 650 निट्स का अधिकतम ब्राइटनेस देखने को मिलता है, जो की आउटडोर उसेज़, फोटो और विडियो क्लिक करते समय काफी अच्छे से परफॉर्म करता है, इसमें 90 गीगा हर्टज़ का रिफ्रेश रेट मिलता है, जो आपके मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को काफी अच्छा कर देता है।

Redmi 13C Camera

Redmi 13C के कैमरा सेटअप की बात करें तो यह ट्रिपल AI कैमरा के साथ आएगा, मुख्य कैमरा 50 मेगा पिक्सेल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है और 2 मेगा पिक्सेल माइक्रो लेंस सेटअप है जो अच्छा इमेज रेजोल्यूशन देने वाला हे और LED फ्लैश लाइट मिलने वाली है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह 8 मेगा पिक्सल का होगा।

Redmi 13C Performance and Battery

Redmi 13C की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह मीडिया टेक हेलियो G85 प्रोसेसर के साथ आने वाला है जो ऑक्टा कोर होगा जो एक बजट फ्रेंडली फोन में अच्छी परफॉर्मेंस देगा। इस फोन की बैटरी की बात करें तो यह 5000mAh के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और टाइप C के साथ आएगी।

Redmi 13C Specification

FunctionSpecification
Display6.74″ IPC LCD + 90 HZ Refresh rate
Main Camera50MP ultra-clear Primary Camera
2MP macro camera
Front Camera8MP
Battery500mAh + 18W fast charging
ProcessorMedia Tek Hello G85
launching 14 February 2024

Redmi 13C Other features

Redmi 13C की स्टोरेज की बात करें तो यह 8GB RAM के साथ आता है जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है और ROM 128GB है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। और इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर होने वाला है। इस फ़ोन की लॉन्सिंग डेट की बात करे तो 14 फेब्रुअरी 2024 में आने वाला हे

Redmi 13C

Exit mobile version