Hyundai Creta Facelift Launch Date, Specifications & Price : Hyundai कंपनी तरफ से खबर सामने आ रही हे की कंपनी अपनी ही पुरानी कार जो मार्केट में हे उसे फिरसे अपडेट करके लांच करने वाली हे इसमें ऐसे कय सारे फीचर कंपनी ने उपडेट करे हे जिसमे आगे फ्रंट में हेडलाइट, पिसे की और लाइट में भी बदलाव किया हे ऐसे कय सारे फीचर के बारे में इस लेखमे बात करने वाले हे तो इसी लेख के अंत तक बने रहे।
Table of Contents
Hyundai Creta Facelift Launch Date
Hyundai Creta Facelift के लांच डेट के बारे में बात करे तो कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से इस के लांच डेट के बारेमे जानकारी मिल रही हे की कंपनी इंडियन मार्केट में 16 जनवरी को लांच करने वाली हे जिसमे सात वेरिएंट में देखने को मिलने वाली हे।
Hyundai Creta Facelift Specifications
Hyundai के इस कार के स्पसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इसमें तीन इंजिन ऑप्शन में देखने को मिलने वाले हे जिसमे 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजिन में मिले वाली हे, और सेवन वैरिएंट के साथ इस कार आने वाली हे जिसमे E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, and SX (O) हे। इसके अलावा पुन: डिज़ाइन किए गए एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट, साथ ही आगे और पीछे एलईडी लाइट बार भी हैं।
Price | Rs. 11.00 Lakh onwards |
Fuel Type | Petrol & Diesel |
Transmission | Manual & Automatic |
BodyStyle | SUV |
Launch Date | 16 January 2024 |
Hyundai Creta Facelift Interior
Hyundai Creta के इंटीरियर में 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया एयरकॉन पैनल, मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एचवीएसी और मीडिया के लिए स्विचेबल टाइप कंट्रोल इसके साथ वायरलेस चार्जर का सपोर्ट और एम्बिएंट लाइटिंग ऐसे कय सारे फीचर कंपनी तरफ से अपडेट किये हे और बाकि के सरे फीचर तो मिलहि रहे हे।
#Hyundai CRETA – 9 lakh+ already on Indian roads!
— Hyundai India (@HyundaiIndia) January 13, 2024
It’s time to experience the ultimate and undisputed with the new Hyundai CRETA. Save the date – Jan 16th.
Know more: https://t.co/NKD4qyhdlD#HyundaiIndia #UndisputedCRETA #UltimateCRETA #NewHyundaiCRETA #CRETASUV #ILoveHyundai pic.twitter.com/Yyi2beUGDs
Hyundai Creta Facelift Exterior
Hyundai Creta के एक्सटेरियर की बात करे तो इसमें आगे और पिसे की और फ्रंट और रियर प्रोफाइल में बदलाव देखने को मिलेगा, इसके अलावा पुन: डिज़ाइन किए गए एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट, साथ ही आगे और पीछे एलईडी लाइट बार भी मिलेंगे साथ ही नैय डिज़ाइन में आगे और पीछे के बंपर, स्प्लिट हेडलैंप, ग्रिल और अलॉय व्हील जैसे कय फीचर देखने को मिलने वाले हे।
Read More :
New Tata Nexon Launch in india इस कार के फीचर देख कर हैरान रह जाएंगे
Hyundai Creta Facelift Price
इस कार के प्राइस की बात की जाय तो मानी जाने वाली बड़ी वेबसाइट Carwale से जानकारी मिल रही हे की इस कार के एक्सपेक्टेड प्राइस रेंज 11 लाख से लेकर 18 लाख में देखने को मिल सकती हे पर इसके प्राइस में आपके सिटी के हिसाब थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हे।