Honor 90 GT launch in India स्वागत हे हमारे एक और बेहतरीन लेखमे इस लेखमे हम Honor जो एक काफी मनिजाने वाली चाइना की स्मार्टफोन कंपनी हे जो एक बार फिरसे एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हे, ये Honor 90 GT नाम से आने वाला हे। जो चाइना के घरेलु बाज़ार में ये फ़ोन 21 दिसम्बर को शाम 7 बजे लॉन्च करने जा रही हे, और ये फ़ोन इंडिया मार्केट में जनवरी 2024 के एंड लॉन्च होने वाला हे। इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के 5G चिपसैट आने वाला हे और 5000 mAh की बड़ी बैटरी जो 100 वोट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला हे। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6.69 इंच की AMOLED जो पंच होल टाइप की डिस्प्ले देखने को मिलने वाली हे।
Table of Contents
Honor 90 GT Display
इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात इसमें 6.69 इंच की बड़ी अमोलेड डिस्प्ले जो पंच होल टाइप की मिलने वाली हे। जिसमे 1080 X 2400 इंच का स्क्रीन रेजोलुशन के साथ और इसमें 393 ppi पिक्सेल पर इंच का पिक्सेल डेंसिटी जो बढ़िया इमेज और वीडियो का रेजोलुशन मिलने वाला हे। और इसमें मल्टी टॉस स्क्रीन का फीचर मिलेगा जो गेम खेलने में बढ़िया मजा आने वाला हे।
Honor 90 GT Camera
Honor 90 GT के कैमरा की बात तो इसमें पिसे की और ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिलने वाला हे, जिसमे 50 मेगा पिक्सेल का वाइड एंगेल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगेल का और 5 मेगा पिक्सेल का डेप्थ कैमरा के साथ आने वाला हे और इसके आलावा इसमें CMOS का इमेज सेंसर देखने को मिलेगा। इस फोन में 8150 x 6150 पिक्सेल तक का इमेज रेजोलुशन मिल सकता हे। इसमें 32 मेगा पिक्सेल का सेल्फी कैमरा जिससे 1920 X 1080 पिक्सेल का वीडियो रेजोलुशन मिलेगा।
Honor 90 GT Battery and Specifications
इस फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर की बैटरी जो 100 वोट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। और इस चार्जर से फ़ोन को चार्ज होने में मात्र 35 मिनट का समय लगता है, फुल चार्ज होने के बाद यह फ़ोन कम से कम 10 से 12 घंटो का बैटरी बैकअप दे देता है। इस फ़ोन में Qualcomm snapdragon 8 Gen 3 की 5G चिपसेट और ओक्टा कोर का प्रोसेसर देखने को मिलने हे।
Honor 90 GT Short Specifications
Functions | Specifications |
Display | 6.69 inch + AMOLED + punch-hole display |
Main Camera | 50 MP + Wide Angle, Primary Camera 8 MP + Ultra-Wide Angle Camera 5 MP + Depth Camera |
Selfie Camera | 32 MP |
Battery | 5000 mAh + 100 W fast charging |
RAM | 12 GB |
Storage | 256 GB |
Operating System | Android v13 |
Performance | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Octa core |
Expected Launching | January 2024 |