Asus ROG Phone 8 इंडिया में लॉन्च होने वाला हे जानिए इस गेमिंग फ़ोन के फीचर

Asus ROG Phone 8 आसुस कंपनी एक और फ़ोन लॉन्च करने जाने वाली हे जो Asus ROG Phone 8 नाम से आने वाला हे, ये फ़ोन चाइना में जनवरी 16 को लॉन्च होने वाला हे। इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर के साथ देखने को मिलने वाला हे और ये फ़ोन 6.82 इंच की अमोलेड जो 165 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले मिलने वाली हे। इसके आलावा 6000 mAh की बड़ी बैटरी जो 88 W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ट्रिपल कैमरा सेटअप और भी काफी मजेदार फीचर मिलने वाला हे। ये इंडियन मार्केट में ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट नहीं मिला हे।

Asus ROG Phone 8

Asus ROG Phone 8 Display

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो ये 6.82 इंच की अमोलेड जो कोर्निंग गोरिला ग्लास का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलने वाला हे। इसमें 392 (ppi) पिक्सेल पर इंच का पिक्सेल डेन्सिटी मिलने हे और ये 165 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला हे, जो गेम खेल ने में काफी बढ़िया मजा मिलने वाला हे। और इसमें मल्टी टच का सपोर्ट भी मिलने वाला हे।

Asus ROG Phone 8 Camera

Asus ROG Phone 8 में कैमरा की बात करे तो इसमें पिसे की और ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमे 108 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा जो वाइड ऐंगल 1.9 का फोकस और 13 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस जो 2.2 का फ़ोकस मिलेगा और इसके 8 मेगा पिक्सेल का माइक्रो लेन्स के सेटअप देखने को मिल सकता हे। इसके सेल्फी कैमरा 32 मेगा पिक्सेल का आएगा। कैमरा से आप 1920 X 1080 पिक्सेल का वीडियो रेजोलुशन मिलने वाला हे।

Asus ROG Phone 8 Other Specifications

इस फ़ोन में 6000 mAh की लिथियम पॉलिमर की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 88 वोट (W ) के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, और इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का 5G सपोर्ट और इसमें Adreno 750 का ग्राफिक्स मिलने वाला हे। इस फ़ोन के RAM की बात करे तो इसमें 16 की RAM और इसके साथ 512 GB का इंटरनल स्टोरेज जो एक टेरा बाईट यानि की (TB) तक बढ़ा ने का ऑप्शन मिलने हे।

FunctionSpecifications
Display6.82 inch + AMOLED + 165 Hz Refresh Rate
Main Camera108 MP Wide Angle lens
13 MP Ultra-Wide Angle lens
8 MP Micro lens
Selfie Camera32 MP + Wide Angle lens
Video Resolution1920×1080 @ 30 fps
Processor ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 + 8 (Octa Core)
Battery6000 mAh
LaunchingApril 2024 (Unconfirmed)

यहाँ दी गए माहिती में लांच के टाइम पर बदलाव देखने को मिल सकता हे, ये माहिती ऑफिसल नहीं है।

Leave a Comment